उत्तराखंड (देहरादून) 28 अप्रैल 2024: राजधानी में यातायात का दबाव कम करने के लिए रिस्पना -बिंदाल नदी पर 20 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बननी है। आईआईटी रुड़की इस प्रोजेक्ट पर मॉडल स्टडी कर के यह काम पूरा कर लिया गया है। आईआईटी की टीम ने एलिवेटेड रोड बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में आईआईटी ने दो क्रिटिकल पॉइंट बताए हैं। लोक निर्माण विभाग की टीम आईआईटी जाकर मॉडल का अध्ययन करेगी इसके बाद एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
रिस्पना नदी और बिंदाल नदी के ऊपर 5500 करोड रुपये बजट के से 26 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बननी है। इस प्रोजेक्ट की स्टडी रिपोर्ट आईआईटी रुड़की को 4 माह में देनी थी। अध्ययन में आईआईटी की टीम यह पता लगा रही थी कि दोनों नदियों में एलीवेटेड रोड सफल होगी या नहीं बरसात में जल का अधिकतम प्रभाव कितना होगा इसके लिए कितनी क्षमता के एलिवेटेड रोड बनाना उपयुक्त होगा। एलिवेटेड रोड में कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इन तमाम सवालों का जवाब आईआईटी रुड़की ने तलाश लिए हैं।
दोनों एलिवेटेड रोड बनाने के बाद राजपुर रोड ,दिलराम चौक, जाखन, हरिद्वार रोड ,रिस्पना चौक, रायपुर रोड ,नेहरू कॉलोनी ,धर्मपुर , और सर्वे चौक के जाम से निजात मिल जाएगी।
