
उत्तराखंड (देहरादून) 14 सितंबर 2025: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने दून के व्यक्ति से 13.90 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने डराया कि आपके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, जिसके कारण आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घबराए पीड़ित ने आरोपितों की ओर से दिए गए खाते में ट्रांसफर डालनवाला रककोतवाल सफर के कर प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर में रमेश चंद्र शर्मा निवासी सालावाला ने बताया कि चार मार्च को उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि आपके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, जिसके कारण आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ठगों ने वीडियो काल की, जिसमें पीछे न्यायालय भी दिख रहा था। आरोपितों ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए तत्काल उनके खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर करो। पीड़ित ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपने खाते से आरटीजीएस से 13.90 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी आरोपित और रकम ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे।