
उत्तराखंड (त्यूणी) 9 सितंबर 2025: सीमावर्ती बंगाण क्षेत्र की भंखवाड़ पंचायत को त्यूणी-हनोल-मोरी मार्ग से जोड़ने वाले सुंआली क्यारी के पास टोंस नदी पार करने को तार बांधकर लगाई गई ट्राली पर सोमवार को हादसा हो गया। ट्राली से नदी पार करते समय संतुलन बिगड़ ने कारण एक किशोरी टॉस की उफनती लहरों में बह गई। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी रही, पर कामयाबी नहीं मिल सकी। हादसा तब हुआ जब किशोरी नदी पार स्थित छानी में मवेशियों को चारा देकर वापस लौट रही थी।
सोमवार सुबह भंखवाड़ निवासी गुर्जर समुदाय के यासीन की 16 वर्षीय पुत्री शबीना परिवार की एक अन्य महिला जानो बीवी के साथ ट्राली के सहारे नदी पाकर पशुओं को चारापत्ती देने सुंआली क्यारी स्थित छानी में गई थी। वापस लौटते समय ट्राली में बैठी शबीना का रस्सी में उलझने के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर पड़ी। नदी का बहाव तेज होने के कारण वह पलक झपकते ही लहरों में बह गई। गनीमत रही कि ट्राली पर साथ बैठी दूसरी महिला जानो बीबी किसी तरह बच गई। जानो बीबी के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर त्यूणी व मोरी थाने से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च अभियान चलाया। थानाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि बरसात में नदी का पानी मटमैला व बहाव तेज होने से एसडीआरएफ टीम को सर्च अभियान चलाने में परेशानी हुई।