
उत्तराखंड (रामनगर) 8 सितंबर 2025: गोजानी गांव में सांप के काटने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। अफजाल खान का नौ वर्षीय पुत्र अनस शनिवार शाम बाथरूम से नहा कर निकला। अलमारी से कपड़े निकालने के लिए तख्त (बेड) पर चढ़ा, तभी तख्त के नीचे रखे जूते के डिब्बे में उसका पैर पड़ गया। डिब्बे के भीतर छुपे सांप ने उसके दाएं पैर में दो जगह काट लिया। उस वक्त पिता दुकान पर थे और मां पड़ोस में गई थी। अनस भागकर पड़ोस में अपनी मां के पास पहुंचा और पैर से खून निकलने व जलन होने की बात कही। पैर को देखने पर सर्प के काटने के निशान दिखाई दिए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर रात में ही हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन बालक को बाजपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।