
उत्तराखंड (देहरादून) 7 जून 2025: युवती से मोबाइल झपटमारी की घटना का खुलासा करते हुए पटेलनगर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटा गया मोबाइल और घटना मे इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है। कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार रिचा निवासी संजय कालोनी पटेलनगर ने तहरीर दी कि स्कूटी सवार दो बदमाश संजय कालोनी के पास से उसका मोबाइल छीन कर भाग गए । पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों विवेक निवासी कैनाल रोड कैंट और रजत कश्यप निवासी आर्शीवाद एन्कलेव बसन्त विहार को घटना में इस्तेमाल स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया।