
उत्तराखंड (देहरादून) 22 मई 2025: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर व पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पेयजल निगम व जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पेयजल योजनाओं को दीर्घकालिक एवं स्थायी समाधान के रूप में विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय और आपसी सहयोग के माध्यम से ही जनहित की योजनाओं को प्रभावी रूप से कार्यान्वित किया जा सकता है। बैठक के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सीवर कार्यों की योजना बनाई गई है। इनमें जाखन, दून विहार व आर्य नगर के लिए रुपये 962 लाख, शक्ति कालोनी के लिए रुपये 275 लाख, पथरियापीर एवं नीलकंठ और रविंद्रपुरी क्षेत्र के लिए रुपये 270 लाख की लागत से सीवर कार्य प्रस्तावित हैं। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके।
बैठक में पार्षद नंदनी शर्मा, पेयजल निगम के मुख्य अभियंता अनुपम रतन, अधीक्षण अभियंता मिशा सिन्हा तथा जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह आदि उपस्थित थे।