
उत्तराखंड (देहरादून) 30 मार्च 2024: आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे शहर में सक्रिय चोरों ने इस बार घर और मंदिर के ताले चटका कर कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही घटनाओं में रायपुर और पटेलनगर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के खुलासे व चोरों की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सुंदरवाला स्थित शिव मंदिर व ग्राम कल्याण समिति के महासचिव एडवोकेट रवि सिंह नेगी ने रायपुर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 25 मार्च को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जब पुजारी मंदिर मैं पूजन के लिए पहंचे तो पाया कि मंदिर के बाहर का ताला टूटा हुआ है। मंदिर का कैश बाक्स उखड़ा हुआ और गायब है। बाहर का टूटा ताला मंदिर के बगल में पड़ा है। इसके अलावा मूर्ति का छत्र व कुछ अन्य सामान भी चोरी हो गया है।
प्रदेशदूसरे मामले में रेवती विहार बडोंवाला निवासी जगदीश चन्द्र जोशी ने पटेलनगर पुलिस को शिकायत दी है कि 28 मार्च को वह रोज की भांति अपने घर रेवती विह्मार बड़ोंवाला से सुबह साढ़े नौ बजे अपने कार्यालय मालदेवता देहरादून गया। उस समय घर मे ताला लगा था। करीब बारह बजे उसके पड़ोसी ने सूचना दी गई कि उसके घर का दरवाजा खुला है और घर से सामान तोडने की आवाज आ रही है। जब वह घर आाया तो उसने देखा कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा है और दरवाजा खुला है। जब वह घर के अन्दर गया तो घर मे स्थित मंदिर का सामान बिखरा था। दोनों बेडरुम की अलमारियां खुली थी और सामान बिखरा था। मंदिर मे रखे बच्चे के हाथ के एक जोड़ी चांदी के कगंन, छोटा चांदी का ब्रेकलेट,एक जोड़ी चांदी की पायल और मंदिर के दराज में रखे चार हजार रुपये गायब थे।
दोनो ही मामलों में पुलिस ने चोरी के मुकदमे दर्जकर लिए हैं। घटना के खुलासे और चोरों की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।