
उत्तराखंड(देहरादून)29 मार्च 2024: पटेल नगर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मैं होली की शाम को दो पक्षों का खूनी संघर्ष इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष में दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों से महिलाओं बच्चों पर हमला करा जिससे महिला एवं बच्चे घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हंगामे की सूचना पर पुलिस ने पीएसी की मदद से मामला शांत कराया
ब्रह्मपुरी निवासी शादाबअहमद ने तहरीर दी है. बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर गली में खड़े थे. इस दौरान पास की ही एक गली में रहने वाले आसिफ कुरैशी,आफताब कुरैशी मादू कुरैशी, नदीम चौधरी अपने साथ 20 से 25 व्यक्तियों को लेकर उनकी गली में पहुंचे और आते ही लाठी-डंडों से हमला करदिया., हमले से बचने के लिए उन्होंने घरों में शरण ली, लेकिन आारोपियों ने घरों में घुसकर महिलाओं औच बच्चों को भी बुरी तरह पीटा. शादाब काआरोप है कि दूसरे पक्ष ने उन्हें, उनकी मां, भाई, बहन, चाची व भाभी पर लोहे की छड़ व चाकू से जानलेवा हमला किया, जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए
शादाब का आरोप है कि इसदौरान उनके परिवार की महिलाओं केगले और कान से सोने के जेवर भी लूटलिए गए, पटेल नगर इंजार्च ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है. दूसरे पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही है. साथ ही घटना की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास इंटरनेट मीडिया पर कुछ शरारती तत्व ब्रह्मपुरी में होली के दौरान हुए विवाद के वीडियो को हिंदू मुस्लम विवाद से जोड़कर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करते हुए प्रसारित कर रहे हैं, जबकि विवाद में शामिल दोनों पक्ष मुस्लिम हैं. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालोंको चिह्नित किया जा रहा है.