
उत्तराखंड(देहरादून) 27 मार्च 2024:बढ़ती जा रही ट्रैफिक प्रॉब्लम को लेकर पुलिस मुख्यालय एक्शन मोड में आ गया है. कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनवकुमार ने पुलिस अफसरों को शहर में उपलब्ध पार्किंग का विस्तृत आंकड़ा तैयार करने के निर्देश दिए, कहा कि एसपी ट्रैफिक तत्काल पार्किंग के संबंध में सभी करमर्शियल भवनों के स्वामी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों केसाथ बैठक करें, साथ ही जो प्रतिष्ठान अपने बेसमेंट व कॉपलेक्स की पार्किंग नहीं खोल रहा, उसके विरुद्ध मुकदमा द्ज किया जाए,
कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने मंगलवार को प्रदेश की यातायात व्यवस्था व सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय में बैठक की, उन्होंने कहा कि देहरादून के सभी स्कूल व कालेजों में यातायात दबाव को कम करने के लिए सभी सरकारी और निजी स्कृलों व कालेजों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर कालेजों के खुलने एवं बंद होने के टाइम को निश्चित कर लें. वाहनों को जितना संभव हो स्कूलों व कालेजों के वाहनों को वहीं पार्क कराया जाए.
डीजीपी ने यातायात जनशक्ति की समीक्षा में निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था में कार्यकर रहे सभी यातायात कर्मियों की ड्यटी प्वाइंट के आधार पर मूल्याकन कर स्टाफ का ऑडिट करा लिया जाए. इसके बाद भी यहि अतिरिक्त कर्मियो की आवश्यकता प्रतीत होती है तो प्रस्ताव तैयार किया जाए, इस मौके परएडीजी प्रशासन अमित सिन्हा, एडीजी एपीअंशुमान, अपराध एवं कानून व्यवस्था मुख्तारमोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायात बरिंदरजीत सिंह, उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण भी मौजूद रहे.