उत्तराखंड(देहरादून)24मार्च2024 :- दिल्ली नंबर की एक एसयूवी कार ने आगे चल रही एक कार को पहले तो टक्कर मार दी. मामला बढ़ा तो दोनों वाहनों में सवार युवक नीचे उतर आए और बहस शुरू हो गई, इतने में आरोपित कार चालक ने उसके व दोस्त के ऊपर कार चढ़ा दी और फरार हो गए.
घायल युवक को निजी अस्पताल में भती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार उदित सिंह निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि वह अपनी कार से गुजराडा मानसिंह से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तरफ जा रहे थे कार में उनके दोस्त आशु व आशीष शर्मा भी बैठे थे गुजराडा मानसिंह के पास उनकी कार के पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी.टक्कर मारने वाली कार दिल्ली नंबर की थी आशीष शर्मा जोकि पीछे की सीट पर बैठा था, बाहर आया अपनी कारको देखने लगा. तभी पीछे की कार में सवार कुछ युवक गाली देने लगे और धमकी दी कि चुपचाप चलो जाओं नहीं तो उन्हें गोली मार देंगे. उदित ने बताया कि उसने अपनी कार आरोपितों की कार के आगे लगा दी. आरोपितों से डरकर आशीष ने कार को सामने से हटा दिया. वह पुलिस बुला रहे थे कि आरोपितों ने उदित व आशीष के ऊपर कार चढ़ा दी जिसके कारण आशीष को काफी चोट आई, घटना के बाद आरोपित कार में सवार होकर फरार हो गए. वह आशीष शर्मा को उठाकर सिनर्जी अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
