उत्तराखंड (हरिद्वार) 2 अप्रैल 2024: हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।देर रात पांच से छह दबंग युवकों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है। पीड़ित स्टाफ की तहरीर पर बहादराबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि देर रात कुछ युवक एक युवती का इलाज कराने अस्पताल आये। अस्पताल के स्टाफ ने युवकों को ओपीडी की पर्ची बनाने के लिए कहा की युवक आग बबूला हो गए। देखते ही देखते युवकों ने अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर,फा्मासिस्ट मनजीत सिंह और अन्य कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि सिक्योरिटी बैरियर भी तोड़ दिए गए सोशल यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
