
राजस्थान (सीकर)20 जून 2024 : लखदातार मेला ग्राउण्ड से लेकर श्याम मंदिर परिसर तक, बाबा के दीदार करने वाले श्याम दर्शनार्थी हाथों में केसरिया ध्वज लिए, लम्बी कतार लगाए हुए हैं।भक्त बाबा का दीदार कर, शीश झुकाकर अपनी मन्नत मांगते हुए नजर आए ।
खाटूश्याम जी में निर्जला एकादशी के मेले का आज अंतिम दिन है।ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी पर आयोजित होने वाला दो दिवसीय मासिक मेला सोमवार से शुरू हुआ। निर्जला एकादशी पर श्याम के दरबार में श्याम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लखदातार मेला ग्राउण्ड से लेकर श्याम मंदिर परिसर तक, बाबा के दीदार करने वाले श्याम दर्शनार्थी हाथों में केसरिया ध्वज लिए, लम्बी कतार लगाए हुए हैं। भक्त बाबा का दीदार कर, शीश झुकाकर अपनी मन्नत मांगते हुए नजर आए।
गर्मी को लेकर किया गया विशेष प्रबंध
भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने अतिरिक्त व्यवस्थाएं करते हुए ठंडा पानी, कूलर व बड़े पंखों की व्यवस्था की है। वहीं लखदातार के दो दिवसीय मासिक मेले में कोने-कोने से हजारों श्याम भक्त बाबा के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान ने लोकल18 को बताया कि सम्पूर्ण मेले का प्रबंधन श्री श्याम मंदिर कमेटी के तत्वाधान में किया जाता है।
विशेष फूलों से सजे बाबा श्याम
इसके तहत यात्रियों को दर्शन व्यवस्था, कूलर, रोशनी, पेयजल व प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं निः शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। मेले के पहले दिन खाटूश्याम का विभिन्न सतरंगी फूलों से श्रृंगार किया गया और श्याम मंदिर को पुष्प मालाओं, विद्युत झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया। वहीं आज दूसरे दिन भी बाबा शाम को मनमोहन सतरंगी फूलों से सजाया गया है। आज बाबा श्याम का मनमोहन श्रृंगार भक्तों को खूब पसंद आ रहा है।