
उत्तराखंड (देहरादून)23 मई2024: दून अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में लड़ाई-झगड़े, हंगामा आम हो गए हैं। मई माह में ही अस्पताल में पांचवीं बार हंगामा हुआ है। बुधवार को ओपीडी में दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहले पर्चा बनवाने के चक्कर में दोनों में जमकर झड़प हुई। महिलाओं ने एक दूसरे को थप्पड़ जड़े और एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। बीच बचाव करने आए गार्ड को भी दो थप्पड़ लग गए। हंगामे से अन्य काउंटरों पर पर्चे बनवा रहे मरीज भी सहम गए। हंगामे के चलते मरीजों के पर्चे बनाने का काम भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।
गर्मी बढ़ने के साथ ही ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक बढ़ गई है। दून अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों दो हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में पांच रजिस्ट्रेशन काउंटर चलाए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए यह काउंटर भी कम पड़ रहे हैं। बुधवार को महिलाएं ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगी थीं। जब नंबर आया तो कोई अन्य महिला आगे आ गई। ऐसे में पहले पर्चा बनवाने के लिए दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। दोनों की लड़ाई शांत करवाने आए गार्ड को भी दो थप्पड़ लग गए। अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली थी। हालांकि कोई लिखित शिकायत नहीं आई। मामला शांत हो गया था।
बता दें कि हाल ही में अस्पताल की इमरजेंसी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद देर रात तक हंगामा हुआ था। इसके दो-तीन दिन बाद ही इमरजेंसी में इलाज करवाने आए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसी दिन उत्तरकाशी से आई रेप पीड़िता के इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने हंगामा किया था। इसके कुछ दिन पहले युवकों ने डॉक्टर को नकली पिस्टल दिखाकर धमकाया था।