
उत्तराखंड (देहरादून) 13 मई 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के नतीजों के बाद आज यानी सोमवार को ही 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 10वीं क्लास में कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंस्ट पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट 0.48 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 93.12 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इस बार सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2251812 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।
इस परीक्षा में इस बार 2238827 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित हुए थे। जिसमें 2095467 स्टूडेंट पास हुआ हैं. बता दें कि सीबीएसई ने सोमवार को ही 12वीं के नतीजे जारी किए थे, इसके कुछ घंटे बाद ही बोर्ड ने दसवीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया। स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर के अलावा उमंग ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।
बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के लिए 2184117 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 2165805 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी। जिनमें से कुल 2016779 छात्र ही पास हुए थे। तब कुल 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में पास हुए थे।
सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या https://testservices.nic.in/ या https://cnr.nic.in/ पर जाएं।
इसके बाद 10वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना दसवीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर सबमिट कर दें. कुछ ही सेकंड में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।