
वाहन अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिरा।
उत्तराखंड (देहरादून/ मसूरी) 4 मई 2024: पहाड़ों की रानी मसूरी शनिवार तड़के दर्दनाक हादसे से दहल गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं वाहन सवार घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि चूनाखाल झाड़ीपानी मार्ग पर शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिरा। जिसमें छह लोग सवार थे। एक घायल महिला का अभी दून हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड कार में कुल छह लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड कार में चार पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। बताया गया कि चूनाखाल झाड़ीपानी मार्ग पर शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिर गया।
अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से दो लोगों की और मौत हो गई है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं।
मृतक के नाम दिग्नश प्रताप सिंह, छात्र आईएमएस,अमन राणा, छात्र आईएमएस सेलाकुई, आशुतोष तिवारी, आईएमएस पासआउट, हरद्यांश चंद्र, डीआईटी, तनु रावत, आईएमएस
घायल नैंसी, निवासी मेरठ