उत्तराखंड (देहरादून) 17 नवंबर 2025: विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपित ने महिला से 2.80 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी तहरीर में आशा निवासी खुड़बुड़ा बताया कि इब्राहिम नामक व्यक्त्ति ने ने उनके बेटे रवि को मैसेज भेजकर विदेश में नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपित ने तरह-तरह का प्रलोभन देकर उन्हें झांसे में लिया और 2.80 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने किसी फर्जी कंपनी का लेटर उनके पुत्र को भेजा। नौ माह बीत जाने के बाद भी उसके पुत्र को न तो विदेश भेजा और न ही रकम लौटाई। अब उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
