उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) 15 नवंबर 2025: इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में कार्यक्रम मैं शिरकत करते हुए कहा कि इस अद्वितीय जनसमर्थन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जनता का विश्वास विकास, सुशासन और राष्ट्रहित की राजनीति के साथ अडिग खड़ा है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन कार्यकर्ताओं के परिश्रम, संगठन की एकजुटता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प का उत्सव है। कहा कि विजय केवल सीटों की नहीं, बल्कि विश्वास, विकास और विचारधारा की है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी इसी प्रकार से पार्टी जीत फतह हासिल करेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अग्रणी देशों में शामिल होगा ।
इस दौरान जिला मुख्यालय मैं खुशी मनाने वालो में जिला महामंत्री अरुण चमोली, राय सिंह राणा ,जिला उपाध्यक्ष पार्वती गोस्वामी , मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, मेहरबान रावत, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष दीपराज बंगारी , जिला कार्यालय प्रभारी सुनील नौटियाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिला पंचायत सदस्य गंभीर बिष्ट,चंद्र मोहन सेमवाल, सुरेंद्र जोशी, विकास डिमरी ,पंकज कप्रवान, भागचंद लाल, राहुल मेवाल, भूपेंद्र बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
