
उत्तराखंड (देहरादून)24 अप्रैल 2024: सेलाकुई के पास तेलपुर चौक स्थित आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के पास एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। रेस्टोरेंट के बाहर खड़े दो स्कूटर भी आग की चपेट में आ गए। इस दौरान तीन लोग भी झूलस गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने शुरू किया। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान रेस्टोरेंट में रखा सामान और दोनों स्कूटर जल गए। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में सिलेंडर बदलने के दौरान अचानक आग लग गई । और देखते ही देखते आग नहीं विकराल रूप ले लिया