
उत्तराखंड (देहरादून) 30 मई 2025: सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, बीएसएफ जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स के जवानों को सेवानिवृत्ति के दिन प्रोन्नति दी जाएगी। इसके तहत जिस पद पर जवान सेवानिवृत्त हो रहा होगा, उससे एक पद ऊपर होकर सेवानिवृत्त होगा। केंद्रीय गृह ।’ एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लागू कर दिया है।
गृह मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सेवानिवृत्ति के दिन दिया गया एक स्तर ऊपर का गे। पद मानद होगा और इसका जवान को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन और अन्य वित्तीय लाभों पर से कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला की सिपाही से लेकर उपनिरीक्षक स्तर है। तक के जवानों पर लागू होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लंबी एवं सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के दिन प्रोन्नति देने का उद्देश्य कर्मियों में आत्मसम्मान व गर्व की भावना लाने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ाना है।
नई व्यवस्था के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सेवानिवृत्ति के दिन कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक को उपनिरीक्षक और उपनिरीक्षक को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा।