
उत्तराखंड (देहरादून)18 जुलाई 2024: आज देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक की गई जिसमें फोटोग्राफर के हित में लिए गये फैसले।
कोर मेंबर्स की राय ली गई सभी ने बहुत अच्छे अच्छे सुझाव दिए जिन पर विचार किया गया।
देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र रावत ने बताया की 13,14 अगस्त को फ्री कैमरा सर्विस कैंप लगाया जायेगा जिससे अधिक से अधिक फोटोग्राफर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
मीटिंग की अध्यक्षता सचिव जोगेश खन्ना जी द्वारा की गई।
राजू कंडारी, अवनीश जी ने फोटोग्राफर के लिए एक बेस्ट फोटो अवार्ड देने के लिए जो सुझाव दिया उसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
आज मीटिंग में राकेश थापा , वीरेंद्र रावत अध्यक्ष ,योगेश खन्ना सेक्रेटरी, परमीत खुराना कोषाध्यक्ष, दिलबाग सिंह उपाध्यक्ष
(कोर मेंबर्स), राजू कंडारी ,विपिन राणा, विनोद कुमार अनिल कुमार, संजय कुमार ,विकास तोमर, शिशुपाल सिंह ,सत्येंद्र नेगी, प्रदीप कुमार, प्रकाश गुसाई, गैरी ,सोनू ,मुनीर खान, विपिन राय, दीपक पायल, सुनील सोलंकी ,मनोज धीमान ,राकेश थापा ,नवीन गुरुंग, अवनीश , विकाश तोमर ,गैरी, सतेंद्र नेगी,विपिन उपस्थित रहे।