उत्तराखंड (देहरादून) 7 अक्टूबर 2025: एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिले में पहली से 12वीं कक्षा तक निजी स्कूलों में साप्ताहिक आयरन टैबलेट कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया। सेंट थामस कालेज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पहली से पांचवीं तक के छात्रों को आयरन की गुलाबी गोली और छठी से 12वीं तक के छात्रों को आयरन की नीली गोली खिलाई। इस दौरान उन्होंने छात्रों को एनिमिया से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही खान-पान में सावधानी रखने के लिए जागरूक किया। जंक फूड के सेवन से दूर रहने की सलाह भी दी।
