उत्तराखंड (देहरादून) 7 अक्टूबर 2025: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सर्जरी विभाग ने एक अत्यंत जटिल आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 20 वर्षीय युवती के पेट से 13 किलो 200 ग्राम विशाल गांठ निकालकर नई उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने सर्जरी विभाग के चिकित्सकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डा. जेपी. शर्मा और उनकी टीम ने करीब चार घंटे तक चले इस जटिल आपरेशन को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में डा. जेपी. शर्मा ने पाया कि युवती के पेट में असामान्य रूप से बड़ी गांठ है, जिसने शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। मेडिकल साइंस में इस गांठ को ओवेरियन लार्ज ट्यूमर कहा जाता है। आपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस मौके पर डा. पुनीत त्यागी, डा. दीपांकर नयाल, डा. पुषकिन पोखरियाल, एनेस्थीसिया विभाग से डा. नेहा शामिल रहे।
