उत्तराखंड (देहरादून) 5 अक्टूबर 2025: नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने गरबा, डांडिया व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा। नवरात्र में माता की उपासना एवं कर्म के विधान का उल्लेख किया गया है। इस दौरान भजन-कीर्तन की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया।
शनिवार को सहानपुर रोड होटल एलिसी में याराना फेस्टिवल क्लब की ओर से नवरात्र के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता राठी एवं निशा खुराना ने की। विमी गुलाटी एवं नेहा जिंदल ने गरबा, डांडिया के बारे में विस्तार से बताया।
जिसके बाद धार्मिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। महिलाओं ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुति से कलाकारों ने मन मोहा। क्लब की सदस्य निशा ने बताया कि प्रत्येक त्योहारी सीजन में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर सुरभी राणा, पायल ठाकुर, अंजू गुप्ता, अलका, हर्षिता, संगीता रावत, ममता भट्ट आदि मौजूद रहीं।
