
उत्तराखंड माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन की ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
उत्तराखंड (देहरादून) 18 सितंबर 2025: श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय में उत्तराखंड माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
मंगलवार को आयोजित बैठक में संघ के प्रदेश महामंत्री डा. जनार्दन कैरवान ने कहा कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी – जनपदों में कार्यकारिणी का गठन किया – जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. नवीन पंत ने – संस्कृत की विभिन्न समस्याओं के – निराकरण के लिए हर स्तर पर सामूहिक – प्रयास करने पर जोर दिया। अध्यक्ष – अनुसुया प्रसाद सुन्दरियाल ने कहा की – शासन द्वारा राज्य सरकार से मानदेय प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आउटसोर्स करने की बात की जा रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। सरकार को इन शिक्षकों की लंबी सेवाओं को देखते जल्द इनका समायोजन करना चाहिए। साथ ही वित्त विहीन संस्कृत विद्यालयों को वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए। प्रांतीय संरक्षक डा. ओमप्रकाश पूर्वाल एवं सुरेन्द्र दत्त भट्ट ने संस्कृत शिक्षा विनियम को शीघ्र संशोधित करके जारी करने की मांग की। बैठक का संचालन आचार्य मनोज शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री डा. मुकेश खंडूरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, हरिद्वार के जिला अध्यक्ष हेमन्त तिवारी, पौड़ी जनपद के महामंत्री विनायक भट्ट, जितेन्द्र भट्ट, डा. शांति प्रसाद मैठाणी, डा. सुशील नौटियाल, मीनाक्षी चौहान, आरती रतूड़ी, विम्मी सिंह, ऋतु कौशिक, तुलसी राम लखेड़ा, दिवाकर गौड़, जगतनयन बहुखंडी, कमलेश बहुगुणा, चन्द्रकांत मैठाणी आदि मौजूद थे।