
उत्तराखंड (देहरादून) 17 सितंबर 2025: मूसलाधार बारिश से रिस्पना नदी के उफान पर आने से वार्ड 48 बद्रीश कॉलोनी में एमडीडीए कालोनी अपर राजीव नगर के घरों में पानी भर गया। इस दौरान कई कारें और दोपहिया वाहन भी बह गए। क्षेत्रीय पार्षद कमली भट्ट ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू कराने के लिए आपदा प्रबंधन टीम व अधिकारियों को बुलाया। नगर निगम ने बॉबकट मशीन से घरों में भरा मलबा निकाला। राहत कार्यों का जायजा लेने नगर निगम महापौर सौरभ थपलियाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, तहसील से अंकित रावत, बिजली विभाग से एसडीओ जगपाल सिंह, नगर निगम इंस्पेक्टर महिपाल, सुपरवाइजर अरुण व धनंजय ठाकुर साथ ही अनिरुद्ध भट्ट, दिवाकर नौटियाल, अंकित मंद्रवाल, रेखा रावत व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।