
उत्तराखंड (ऊखीमठ) 11 सितंबर 2025: केदारघाटी सहित अधिकांश इलाकों में बारिश थमने के बाद मौसम खुशनुमा होने लगा है। बारिश थमने के बाद मदमहे वर व तुंगनाथ धामों में तीसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने लगी है तथा यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। तीसरे चरण की यात्रा धीरे-धीरे परवान चढ़ने से वीरान पड़े यात्रा पड़ाव गुलजार होने लगे है तथा यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौटने लगी है।
आगामी समय में यदि मौसम में और अधिक सुधार होता है तो केदारनाथ, मदमहे वर, तुंगनाथ व कार्तिक स्वामी तीर्थ स्थलों में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। द्वितीय केदार मदमहे वर धाम के व्यापारी भगत सिंह पंवार ने बताया कि मदमहे वर घाटी में धीरे-धीरे मौसम खुशनुमा बनता जा रहा है तथा मौसम के खुशनुमा होते ही तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि होने लगी है। बनातोली के व्यापारी बीरबल बिष्ट ने बताया कि मदमहे वर धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि होने से यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। तुंगनाथ घाटी में मौसम खुशनुमा होते ही तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा एक लाख तीन हजार के पार पहुंच गया है। तुंगनाथ धाम के प्रबंधक बलवीर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की तुंगनाथ धाम में अभी तक 50,636 पुरुष, 42,797 महिलाएं, 9,706 नौनिहाल, 312 साधु सन्यासी व 23 विदेशी सैलानियों सहित एक लाख तीन हजार पांच सौ चौवन तीर्थ यात्री पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर वि व समृद्धि कामना कर चुके है। उन्होंने बताया कि धराली, थराली व छेनागाड़ आपदाओं के बाद तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में भारी गिरावट आ गयी थी, मगर श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही तुंगनाथ धाम की यात्रा धीरे- धीरे परवान चढ़ने लगी है तथा तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ाव पर रौनक लौटने लगी है।