
उत्तराखंड (देहरादून) 11 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर दून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कमर कस ली है। आज एसडीआरएफ बटालियन में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात किए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया।
अधिकारियों ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क और चौकस रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में निर्देश दिए कि सभी को अपने ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय से तीन घंटे पहले पहुंचना होगा और अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी लेनी होगी। केवल अधिकृत व्यक्तियों और वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सभी पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी पॉइंट और आसपास के क्षेत्रों की अच्छी तरह से जांच करनी होगी। इसके अलावा, हवाई अड्डे और उसके आसपास के ऊंचे भवनों और पानी की टंकियों की गहन जांच के लिए बीडिएस और डॉग स्क्वॉड टीमों को भी लगाया गया है। ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक (खुफिया) एपी. अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ब्रीफिंग के बाद पुलिस कर्मियों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी करवाई गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी पॉइंट्स पर जाकर कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।