
उत्तराखंड(देहरादून )28 मार्च 2024:
उत्तराखंड एसटेएफ ने 25हजार के इनामी की गिरप्तारी कीया है।शातिर इनामी पर अलग-अलग थानों मैं 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।अपनी पहचान बदलकर देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिधोली गांव में छिपकर रह रहा था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि फरार इनामी दीपक सैनी के खिलाफ हरिद्वार के थाना भगवानपुर, लक्सर, गंगनहर ,उत्तर प्रदेश के थाना नागल में 18मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा भगवानपुर से हिस्ट्रीशीटर भी है। दीपक सैनी ने अपने साथियों के साथ 11 मार्च को दूसरे पक्षपर अंधाधूंध फायर किए थे। जिसमें गौतम नाम का युवक घायल हो गया था। मामले में भगवानपुर थाने में जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहा था। 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस से बचने के लिए फोन का उपयोग भी ।नहीं कर रहा था। मैन्युअल सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। देर रात देहरादन के बिधौली थाना प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। दीपक सैनी निवासी प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार की गिरफ्तारी करने के बाद कोर्ट पर पेश कर जेल भेजा गया।