उत्तराखंड (देहरादून)31 जुलाई 2024: सावन के मेघ बरसने का क्रम जारी है। ये मेघ कहीं मध्यम तो कहीं-कहीं झमाझम बरस रहे हैं।मंगलवार को भी प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हुई।हालांकि रात को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की भी सूचना है। अगले एक- दो दिन भी आफत के मेघ बरसने का क्रम जारी रह सकता है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।कि आज बुधवार को आसमान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश होगी। देहरादून,टिहरी, पौडी, नैनीताल, हरिद्वार,ऊधमसिंहनगर व चंपावत जनपद में कहीं-कहीं अपेक्षित भारी बारिश हो सकती है।संबंधित जनपदों के प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। इसे देखते हुए नैनीताल और देहरादून के 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार को बंद रहेंगे ।
