उत्तराखंड (देहरादून) 6 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में ग्रैंडपेरेंट्स डे बड़े उत्साह और गर्मजोशी के साथ मनाया गया। प्रिंसिपल श्री बी. के. सिंह के स्वागत के बाद प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ग्रैंडपेरेंट्स ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया, अपने स्कूल के दिनों को याद किया और नृत्य व रैंप वॉक जैसी गतिविधियों में बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्री बी. के. सिंह के प्रेरक धन्यवाद संदेश के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दादा-दादी बच्चों के जीवन की पहली पाठशाला और पारिवारिक मूल्यों के सबसे बड़े संरक्षक होते हैं। उन्होंने सभी ग्रैंडपेरेंट्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से विद्यालय का वातावरण और भी अधिक स्नेहिल, प्रेरणादायक और पारिवारिक बन गया है। उनके शब्दों ने सभी के दिलों में प्रेम, सम्मान और अपनत्व की मधुर स्मृतियाँ जगाईं।
