
उत्तराखंड (देहरादून) 16 सितंबर 2025: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दूसरे चरण में आज राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत उत्तराखंड में भी कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मेंप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने विधिवत रूप से पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के बाद पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ हस्ताक्षर अभियान का श्री गणेश किया। पार्टी सभागार में लगे वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर धस्माना ने अभियान के लिए छपे फार्म पर हस्ताक्षर किए व उनके बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए।
धस्माना ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत सात अगस्त को कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की एक ही विधानसभा में कैसे चुनाव आयोग की मिलीभगत से एक लाख से ज्यादा फर्जी वोट की बदौलत भाजपा ने सेंट्रल बेंगलुरु की हारी हुई सीट जीत ली। धस्माना ने कहा कि राहुल गांधी के इस खुलासे के बाद पूरे देश की जनता इस सच्चाई को जन गई है कि भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से पिछले अनेक वर्षों से वोट चोरी करके केंद्र व राज्य में सरकारें बना रही है, इसलिए देश भर में वोट चोरी के मुद्दे पर लोग आंदोलित हो रहे हैं।
धस्माना ने कहा किउत्तराखंड समेत देश के हर प्रांत में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैलियों में जन सैलाब सड़कों पर उतरा और अब एक महीने के हस्ताक्षर अभियान में देशभर में पांच करोड़ नागरिकों से वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर करवा कर भारत के चुनाव आयोग को सौंपा जायेगा। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं से पांच लाख नागरिकों से हस्ताक्षर करवा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सौंपा जायेगा। धस्माना के साथ महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महासचिव जगदीश धीमान, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी आदि थे।