
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग)12 सितंबर 2025: छेनागाड़ में आपदा से प्रभावित 120 परिवारों को रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून ने राहत सामग्री का वितरण किया।
सामग्री में गैस चूल्हा, सोलर लाइट, प्रेशर कुकर, कम्बल, राशन कीट, कपड़े आदि शामिल थे। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में निरंतर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। मिशन के सचिव स्वामी असीमात्मानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन का मूल उद्देश्य आत्मनों मोक्षार्थम् जगद्धिताय च व्यक्ति का जीवन केवल स्वयं के उद्धार तक सीमित न रहकर समाज और संसार की भलाई के लिए भी समर्पित होना चाहिए। इसी उद्देश्य से मिशन के सभी संन्यासीगण सेवा कार्य में निरंतर लगे रहते है। साथ ही उन्होंने इंफोसिस फाउंडेशन और ओर्बिस फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, राजीव चौधरी कैसर फाउंडेशन ट्रस्ट और अन्य दानीदाताओं सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्य सफल हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, दर्जाधारी चण्डी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य किरण देवी, समाज सेवी राजेश नेगी, आलोक नेगी, पमेंद्र ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया और इस कार्य के लिए मिशन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मिशन से स्वामी असीमात्मानंद, स्वामी युगलधिशानंद, तेज बहादुर, कुलदीप, हनुमंत पंवार, भवदीय, प्राधिकृत अधिकारी आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के लिए सुमंत, डॉ नितिन आदि उपस्थित थे।