उत्तराखंड (देहरादून) 27 जुलाई 2024: राजपुर रोड पर टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने 10 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि पीड़ित ने राजपुर थाने से लेकर एसएसपी तक गुहार लगाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्र लोक कॉलोनी बल्लूपुर निवासी धृपद पुंज ने राजपूर थाने व एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पास एक स्विफ्ट डिजायर कार है। जिसको वह टैक्सी में चलता है। तथा उसका ड्राइवर का नाम नौबत राम पुत्र शिवदयाल है। उसने बताया कि 14 जुलाई को शाम 3:30 बजे ड्राइवर मसूरी से सांवरिया लेकर आ रहा था जब वह राष्ट्रीय दृष्टि विकलांग संस्थान से आगे मोड पर वर्षा के कारण पानी एकत्रित हो रहा था। जिसके कारण ड्राइवर ने टैक्सी की गति को कुछ कम कर दि तभी पीछे से आ रही एक कार मारुति ईको ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी कार का ड्राइवर अपने साथियों के साथ बाहर निकाला और इनके ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगा ड्राइवर ने जब फोन कर पुलिस को बुलाना चाह तो हमलावरों ने ऐसा नहीं करने दिया और फोन कर अपने चार-पांच अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और दोबारा मारपीट की।
